शिखर चढ़ना है
हमें गाफिल होकर नहीं सोना है,
हमें सफलता का बीज बोना है।
व्यर्थ में जीवन गवाया अब तक,
कुछ ना करने का अफसोस रहा।
कामयाबी शिखर चढ़ जाना है,
हमें गाफिल होकर नहीं सोना है।
कठिनाइयों का दामन थाम कर,
हौसला का उसमें उर्जा भर कर।
हमें उच्च शिखर पर चढ़ जाना है,
हमें गाफिल होकर नहीं सोना है।
अब तक जो इतना सोते रहे हैं,
नहीं बीज करम के बोते रहे हैं।
निर्धारित लक्ष्य हमें तो बनाना है,
हमें गाफिल होकर नहीं सोना है।
गरीब होकर जन्मे हैं तो क्या,
गरीब बन कर नहीं मरना है।
सारे विघ्न बाधा टप जाना है।
हमें गाफिल होकर नहीं सोना है।
डॉ. इन्दु कुमारी
मधेपुरा बिहार
Mahendra Bhatt
31-Mar-2023 10:34 AM
बहुत खूब
Reply
Ajay Tiwari
31-Mar-2023 08:25 AM
Very nice
Reply
Varsha_Upadhyay
31-Mar-2023 08:03 AM
शानदार
Reply